~~~~~~~~~
#विविध_भारती देश की सुरीली धड़कन कहीं जाने वाली भारत का मात्र एक ऐसा चैनल विविध भारती भारत में सर्वाधिक क्षेत्र के आकाशवाणी की एक प्रमुख प्रसारण सेवा है भारत में रेडियो के श्रोताओं के बीच सर्वाधिक सुनी जाने वाली पहला रेडियो चैनल विविध भारती है !!
इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 1957 में हुई थी इसके केवल दो केंद्र हैं प्रथम मुंबई दूजा मद्रास प्रसारण दो केंद्रों से दिया जाता था जैसे-जैसे लोकप्रियता बढ़ती गई वैसे वैसे हिंदुस्तान के हर शहर में इसकी ध्वनि सुनाई देने लगी हिंदुस्तान में इतना लोकप्रिय और कोई चैनल नहीं विविध भारती की जब शुरुआत हुई थी और कोई चैनल नहीं था
#विविध_भारती_की_विशेषताएं
विविध भारती की खास विशेषताएं हिंदी गाने नाटक विज्ञापन ज्ञान स्पोर्ट रेसिपी आदि
#लोकप्रिय
सबसे ज्यादा लोकप्रिय बिनाका गीतमाला जिसकी प्रस्तुति आवाज के जादूगर #अमीन_सयानी करते थे
भाइयों और बहनों इनका खास डायलॉग था इसके बाद सबसे खूबसूरत अल्फाज कहे जाने वाले #यूनुस_खान भी पीछे नहीं #मनोज #छिब्बर #शैलजा #सिंह #शाइस्ता #नाआज #ममतासिंह #कमलशर्मा #रेनू #बंसल #राजेंद्र #त्रिपाठी #शहनाज #अख्तर #अमर #कांत #दुबे #निम्मी #मिश्रा #यह #मुख्य #प्रसारण करते थे
#मुख्यकार्यक्रम
गीतमाला हेलो फरमाइश बाइस्कोप की बातें हमारे मेहमान s.m.s. के बहाने आज के फनकार हवा महल भूले बिसरे गीत त्रिवेणी जयमाला फौजी भाइयों सखी सहेली चित्रपट संगीत मनचाहे गीत पत्रावली समाचार विज्ञापन इंटरटेनमेंट सेंट परसेंट जिज्ञासा हर किसी का अपना अपना बेहतरीन अंदाज था पेश करने का लोगों को इंतजार भी रहता था !!!
#दौर
वह भी एक दौर था यह भी एक दौर है उस दौर में कहानियों किससे किताबें रेडियो और कई तरह के साधन थे कई तरह के खेल आज वह नहीं रहा मैं आज भी पुराने लम्हों को याद करता हूं उन्हीं में खो जाता कहते हैं ना वक्त किसी का इंतजार नहीं करता अब हम उस दौर में नहीं जा सकते पर वह बेहतरीन दौर को याद कर सकते हैं !!!
#यादें_याद_आती_है
Naushad Hindustani
Ye bhi padhe
https://satyagrah.scroll.in/article/110147/vividh-bharti-turns-60
No comments:
Post a Comment