Saturday 26 January 2019

दिन गुमसुम ढलता रहता है।
वो खुद को छलता रहता है ।।

चार दीवारी छोड़कर घर की ।
क्यों दर दर फिरता रहता है ।।

आस लगी है मन में लेकिन ।
मन ही मन कुढता रहता है ।।

कुछ भी कहता नहीं किसी से ।
फिर भी सब कहता रहता है ।।

कौन से दुःख से करे किनारा।
हर गम दिल सहता रहता है ।।

चेहेरेपर रख मुस्कान नुमाया।
वो अश्क छुपाता रहता है ।।

आंख चुराकर मुझसे मेरा ।
चेहरा वो पढ़ता रहता है ।।

रश्मी मदनकर
09 feb 18

No comments:

Post a Comment

Featured post

काल त्यांनी बागेतली दोन झाडे तोडली...

 काल त्यांनी बागेतली दोन झाडे तोडली... काल त्यांनी बागेतली दोन झाडे तोडली ज्यांनी परवा पर्यावरणावर घंटो भाषणे झोडली ! झाडाचे जाडे खोड खोलले,...